Cg24 आजतक.
कबीरधाम । जिले के चिल्फी घाटी में नेशनल हाइवे रायपुर- जबलपुर में लगभग आधे घंटे तक फन फैलाए बैठा रहा, जो कि क्षेत्रवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। रविवार की रात लगभग 8 बजे चिल्फी में बीच मार्ग में कोबरा सांप के बैठे रहने से आवागमन भी बंद रहा। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लाइन लग गई, लोगों की मानें तो त्योहार पर आस्था की वजह से सांप को भगने का प्रयास नहीं किया गया। इस बीच कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद कोबरा अपने आप सड़क से उतर कर जंगल की ओर चले गया।