
मनरेगा से बनाये जा रहे चबूतरा निर्माण में ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच तेजराम साहू पंचायत सचिव संतोष साहू इंजीनियर विनीता साहू कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते कालम गड्ढे में आई अनियमितता

पूरा मामला नवीन धान खरीदी मेड़की में चुबतरा निर्माण में अनियमितता,सही आकार में नही बनाया जा रहा है कालम
गुंडरदेही idp 24 न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू बालोद। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढकी में नवीन धान खरीदी केंद्र मेड़की में चार नग चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अनियमितता पूर्ण निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस कार्य का एजेंसी ग्राम पंचायत ओरमा है जिम्मेदार विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।
एक ओर सरकार धान खरीदी केंद्रों पर धान के रख रखाव के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुबतरा निर्माण कार्य करा रही हैं वही पंचायत एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे कार्य जैसे आंगनबाड़ी केंद्र चबूतरा निर्माण सीसी रोड शौचालय निर्माण में सरपंच सचिव रोजगार सहायक की काफी अनियमितता देेखने को मिल रहा है।
जिला प्रशासन व जनपद पंचायत बालोद में पदस्थ गैर जिम्मेदार अधिकारियों के चलते उस ग्राम पंचायत की शिकायत को अब तक दबा बैठा है इसीलिए निर्माण एजेंसी के हौसले बुलंद नजर आ रहा है प्रशासन के साथ सांठगांठ होने के कारण कार्यवाही से बच रहे
ऐसे ही बालोद के ग्राम मेड़की के नवीन धान खरीदी केंद्र में धान के रख रखाव के लिए 4 नग चुबतरे का 8लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है औऱ जो कालम बनाया जा रहा है वो मापदंड के अनुरूप नहीं बन रहा है यहां 4नग चुबतरे के लिए16कालम बनाया जा रहा है लेकिन जो कालम बनाया जा रहा है वह सही आकार और साइज़ में नही बनाया जा रहा है। उसमें से अनेक कालम नीचे ऊपर से बे साइज़ हैं कोई कालम ऊपर की ओर चौड़ा तो कही सकरा और जिस प्रकार से कालम बनाया गया है उससे लग रहा है कि निर्माण कार्य अनुभवहीन राजमिस्त्री से कार्य कराया जा रहा है जिसे कालम बनाने का अनुभव नही है और सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देना समझ से परे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चुबतरे का निर्माण मनरेगा योजना में हो रहा है कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत ओरमा हैं लेकिन गुणवत्ता को लेकर बोलने वाला कोई नहीं होता।
10दिन में चुबतरे का निर्माण असंभव प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी उपार्जन केंद्रों पर चुबतरा निर्माण10दिवस में पूर्ण करने का आदेश जारी किया है लेकिन इस खरीदी केंद्र में कार्य की गति को देखते हुए यह कार्य असंभव दिखाई दे रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर तकनीकी सहायक मनरेगा जनपद पंचायत बालोद की विनीता साहू का कहना है कालम मापदंड के अनुरूप बन रहा है और अगर उसकी बनावट में अनियमितता है तो उसे सुधार किया जाएगा।मैं मौके पर जाकर चेक करुंगी।