google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लौह अयस्क नगरी की बेटी लतिका सोनी का नीट में चयन मजदूर संघ ने दी बधाई

दल्ली राजहरा cg24 आजतक.

लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा के पंडरदल्ली वार्ड क्रमांक 01 के निवासी श्री ओ,पी, सोनी जी की सुपुत्री कु-लतिका सोनी ने नीट यूजी 2020 एमबीबीएस में 596 अंक अर्जित किए हैं लतिका सोनी को एलाटेड कांलेज छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर है, कुमारी लतिका सोनी ने शानदार सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता अपने पुरे परिवार,समाज,नगर, अंचल व बालोद जिले को गौरवान्वित किया है,नगर की होनहार और मेधावी छात्रा एवं सोनी परिवार की लाडली बिटिया लतिका को ईस सफलता के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ,इसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ परिवार बिटिया लतिका को ईस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, साथ ही राजहरा नगर से नीट की परीक्षा पास कर चयनित हुए सभी बच्चों को भी संघ हार्दिक बधाई देता है और उनके भी उज्जवल भविष्य की कामना करता है कि आप सभी बच्चों ने नगर का नाम रौशन किया है।आज आपके माता-पिता के साथ साथ नगर का हर पालक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। और साथ ही वह शिक्षक गण भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जिन्होंने सभी बच्चों का सही मार्गदर्शन किया और उसका परिणाम भी सार्थक प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *