कांकेर/बालोद cg24 आजतक :-आज कांकेर सांसद मोहन मंडावी सुबह सुबह अपने गृह ग्राम गोटी टोला स्थित खेत पहुंचे व हार्वेस्टर से अपने धान की कटाई कराया सांसद मोहन मंडावी आज ही बालोद जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में भी शामिल होंगे इसके लिए सांसद मंडावी सुबह सुबह ही ग्राम में जाकर अपने खेत पहुंचे व खेत मे लगे धान की फसल की कटाई करवाया सांसद मंडावी कटाई के दौरान खेत मे ही रहकर ठेठ किसान की भूमिका में नजर आए व कटाई के दौरान खेत मे ही रुक कर कटाई का अवलोकन करते रहे।


