Cg24 आजतक.
राजनांदगाव cg24 आजतक :- मणि भास्कर गुुप्ता सचेतके नगर निगम ने शहर के समस्त प्रबुद्धजनों को अवगत कराया है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसे भी अपने परिवार के सदस्यों का नाम सूची में जुड़वाना या कटवाना हो वह व्यक्ति संबंधित स्थान में आवश्यक दस्तावेज ले जाकर अपना नाम अवश्य दर्ज करा ले.. शासन द्वारा नवीन मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसमे ऐसे युवक / युवती जो 18 वर्ष या अधिक उम्र के है और मतदाता सूची में जिनका नाम नही है उनका नाम जोड़कर उनको वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा… यदि व्यक्ति को अपने क्षेत्र या वार्ड से दूसरे वार्ड में नाम जुड़वाना हो तो उन्हें वर्तमान सूची से नाम कटवाना पड़ेगा और जरूरी दस्तावेज लेकर वो अपना नाम दूसरे वार्ड में जुड़वा सकेंगे…
उन्होंने वार्ड न. 38 दिग्विजय वार्ड के सम्मानित प्रबुद्धजनों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम की जानकारी सभी से साझा भी करे और अधिक से अधिक लोगो का नाम मतदाता सूची में जुड़वाए.. नाम जुड़वाने के लिए 8 वी, 10 वी की अंकसूची, दो रंगीन फोटो, एवं घर के मुखिया का पहचान पत्र अपने साथ आवश्यक रूप से लेकर जाए..
कोरोना अपील – वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, अतः आवश्यक हो तो ही बाहर आना जाना करे और फेस मास्क व दूरी बनाकर रखे..
संपर्क फोन न. – 9039747312