
बालोद, 19 नवम्बर 2020
सांसद मोहन मण्डावी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा हेतु संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुआ। सांसद श्री मण्डावी ने जिले में विगत वर्ष तथा वर्तमान वर्ष में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आशंका वाले चिन्हित स्थानों पर सावधानी हेतु संकेतक लगाएॅ। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, मोबाईल में बात करते हुए वाहन चलाने वालों तथा नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने हेतु सावधानियों से अवगत कराएॅ। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के चिन्हित दुर्घटना स्थलों, ब्लैक स्पाॅट तथा सड़क दुर्घटनाओं की संख्यात्मक जानकारी, विभिन्न प्रकार के वाहनों पर की गई कार्रवाई और यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने किए जा रहे प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर महोबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा सहित समिति के अन्य सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। बैठक की समाप्ति पर परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।