google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नगर के बेरोजगार को रोजगार,मुआवजा राशि,ट्रांसपोर्ट कार्य,नगर विकास को लेकर फिर एक बार दिया गया ज्ञापन

24 तक प्रशासन ने नही ध्यान दिया तो 25 को स्टाल लगाएंगे :- संतोष देवांगन

शहरी बेरोजगार युवाओं का काम ग्रामीण बेरोजगार युवक छीन रहे :-संतोष देवांगन

दल्ली राजहरा cg24 आजतक :-नगर के बेरोजगारों को रोजगार, मुआवजा राशि, ट्रांसपोर्ट कार्य एवम नगर विकास से जुड़ी मांग को लेकर गुरुवार को नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुँच अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेष तिवारी को ज्ञापन सौपा दिया नपा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा की दल्ली राजहरा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने रावघाट रेलवे लाईन से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा राशि दिलाने तथा दल्ली राजहरा नगर के बी.एस.पी.क्रशिंग प्लांट से भिलाई इस्पात संयंत्र तक आयरन ओर परिवहन कार्य नगर के ट्रांसपोर्टर साथियों को दिलाने व नगर विकास के मांग को पूरा कराने हेतु बी.एस.पी.प्रबंधन के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक हुआ था तथा दिनांक 24 अक्टूबर को सीएसपी कार्यालय दल्ली राजहरा में अनुविभागीय अधिकारी व सीएसपी के साथ हमारी बैठक हुई थी उक्त बैठक में निर्णय हुआ था कि आगामी एक माह के अंदर ही इन सभी मांगों को पूरा करा दिया जायेगा
लेकिन आज 24 दिन बीतने गए है। मात्र 6 दिन शेष रह गये हैं लेकिन आज तक किसी भी विषय में काम होते नहीं दिख रहा है जो खेद जनक है ।अतः निवेदन है कि दिनांक 24 अक्टूबर तक हमारी इन सभी मांगों को पूरा करें इसके उपरांत हमारी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में हम अपने आप को ठगी का शिकार मानते हुए अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु प्रयास करेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं कि जाती है तब तक हम सभी साथी लोग उसी स्थल पर बैठे रहेंगे अतः समय रहते हमारी मांगों को पूरा किया जाये ताकि किसी भी प्रकार का हमें आंदोलन व धरना देने की जरूरत ना पड़े व नगर में शांति बनी रहे।

क्षेत्र में जब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का आगमन होता है जैसे विकास यात्रा के समय होता था उस समय हर बार सभी विभाग का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी को रखा जाता है कि जिस विभाग में क्या हो रहा है उसी प्रकार रोजगार पाने हेतु दिनांक 25/11/2020 को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय दल्ली राजहरा के सामने बैठ कर नगर के बेरोजगार युवाओं के द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा एक स्टाल में 8 नग देशी शराब का पाऊवा एक स्टॉल में 2 केन डीजल एक स्टॉल में लोहा रखकर बैठेंगे व हर स्टॉल में लिखा रहेगा अवैध शराब लेलो, चोरी का डीजल लेलो, चोरी का लोहा लेलो क्योकि दल्ली राजहरा नगर के युवाओ को रोजगार नही मिल रहा अपने परिवार चलाने के लिए मजबूर है ये अवैध काम करना दल्ली राजहरा नगर क्षेत्र है ऐसे में रोजगार गारंटी योजना लागू नही है रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्र में लागू है फिर भी ग्रामीण क्षेत्र से रोज सैकड़ो लोग दल्ली राजहरा नगर के BSP के खदान व क्रेसिंग प्लांट में काम करने आते है जबकि उनके ग्राम में रोजगार गारंटी योजना लागू है ऐसे में दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार युवाओं के हिस्से का काम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के द्वारा छीन जा रहा है जिसके चलते नगर के बेरोजगार युवा मजबूर होकर अवैध कार्य करने में लगे है। स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन इस विषय मे ध्यान दे दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार युवकों के साथ इंसाफ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *