जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने बयान जारी करके कहा है कि वे बीजेपी और कांग्रेस में नहीं जाएंगे, वे जनता कांग्रेस में ही रहेंगे। धर्मजीत सिंह ने कल JCCJ की बैठक में कहा कि विधायक कांग्रेस के मायाजाल में न फंसे, वरना वे कहीं के नहीं रहेंगे, साथ आएं हम मिलकर काम करेंगे। बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद आज पहली बार कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में रेणू जोगी को जनता कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जेसीसीजे के दो विधायकों ने बागी तेवर अख्तियार कर रखा है, विधायक देवव्रत सिंह एवं प्रमोद शर्मा पार्टी से बगावत कर चुके हैं।