अर्जुन्दा cg24 आजतक :- पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं। इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं छात्र युवा मंच के जिला मंत्री यशवंत कुमार टंडन के आह्वाहन पर तुरंत संतलाल देवांगन ने जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना 7 वी बार रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया व देश थमा हुआ है। ऐसे माहौल में जय तुलसी नर्सिंग होम राजनांदगांव में एडमिट एक अनजान महिला डिलिवरी पेसेन्ट श्रीमती हेमलता देवांगन के लिए संतलाल देवांगन ने तत्काल रक्तदान कर एक यूनिट रक्तदान कर जीवन रक्षा किया।
जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से युवा लगातर रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है।
इस रक्तदान के नेक व पुण्य कार्य करने पर छात्र युवा मंच बालोद जिले के जिला मंत्री यशवंत कुमार टंडन व अर्जुन्दा क्षेत्र के प्रभारी विनोद कुमार टंडन, छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु,प्रदेश मंत्री जितेंद्र कुमार साहू, मोहित साहू व छात्र युवा मंच परिवार के समस्त पदाधिकारी व सदस्य ने संतलाल देवांगन को बधाई दी और निरंतर नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संतलाल देवांगन:- ने बताया रक्तदान या अन्य कार्य कोई दिखावा नही होता य समाज के जागरूकता के दिया स्टेटस, फेसबुक सोशल मीडियाआदि उपयोग करना चाहिए किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो पहले परिवार को प्राथमिकता फिर दोस्त अंतिम में न मिले तो रक्तदान समूह के पास आना चाहिए