google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

फर्सी खदान में भरे पानी मे डूबकर एक युवक की हो गई मौत

सिकोसा के 40 फीट गहरा फर्शी पत्थर खदान में डूब कर एक युवक की मौत खदान का र्लीज राजेश देशमुख उर्फ राजू के नाम पर संचालित है

गुंडरदेही cg24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिकोसा में विगत 50 वर्ष से शासकीय जमीन को फरशी खदान के लिए लीज करवा कर व्यापार करने वाले राजेश देशमुख वर्तमान में दुर्ग में निवास करते हैं वह फरशी खदान का एरिया लगभग 9 एकड़ के रकबा में है उस खदान में लगभग 40 फीट पानी भरा हुआ है समुंदर की तरह यहां पर सीकोसा के एक युवक कल 11: बजे दिन गुरुवार को नहाने गया युवक नाम सतीश कुमार पिता संकेश्वर ग्राम सिकोसा का रहने वाला है कल घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन किया गया तो आज सुबह पता चला कि उसका डेड बॉडी राजेश देशमुख के फरसी खदान में तैरते हुए मिला घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है क्योंकि 50 वर्षों से लीज करा कर उस फरशी खदान के चारो दिशा पर किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं है

इसी प्रकार बालोद जिले की कुर्दी ग्राम पंचायत में संचालित फरसी खदान मैं कुछ दिन पूर्व चार जानवर खदान में गिरने से मौत हो गया था तब फरशी खदान के मालिक पशु मालिक को मुआवजा देकर अपना मामला रफा-दफा कर लिया था पर क्या सिकोसा में हुई आज एक युवक की मौत की घटना पर फरशी खदान के संचालक द्वारा उस पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा बिना सुरक्षा के इंतजाम में जिले में चल रहे फरशी खदान चारों दिसा पर किसी प्रकार का सुरक्षा घेरा नहीं होने से आए दिन हो रही है घटना खदान में अभी लगभग 40 फीट पानी है प्रशासन भी नहीं चाहते कि जिनके खदान चल रहे उनके खदान के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण से फेसिंग तार या बाउंड्री वॉल किया जाए पर जिम्मेदार अधिकारी भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचते जब घटना सामने आती है तब उन्हें थोड़ी बहुत सहयोग राशि के रूप में देकर मामला रफा-दफा कर देते हैं अभी बेचारे गरीब की मौत के बाद प्रशासन ने क्या मुआवजा देते हैं यह तो समय ही बताएगा

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार अश्वन कुमार ने कहा पानी में डूब के खत्म होने पर राज्य शासन के अनुसार चार लाख का सहायता राशि का प्रावधान है आगे की कार्यवाही पटवारी आर आई को भेजकर रिपोर्ट तैयार करवा रहा हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *