छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष पहुंचे नीट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्रा के घर दी बधाई , शुभकामनाएं एवं मंगकामनाएं।
दल्ली राजहरा cg24 आजतक :-

दल्ली राजहरा वार्ड नंबर एक निवासी कुमारी ललिता सोनी पिता ओपी सोनी के नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सिलेक्शन होने पर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं बस्तर विकास प्राधिकरण बीरेश ठाकुर ने अपने साथियों सहित उनके घर पर जाकर कुमारी ललिता सोनी को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया एवं मुंह मीठा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बीरेश ठाकुर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रतीराम कोसमा नगर पालिका दल्ली राजहरा के पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद डौण्डी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पौषार्य इंटक नेता अशोक बाम्बेश्वर आडेझर के सरपंच भीखम भूआर्य कांकेर क्षेत्र से आए वट्टी व मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थे।
