Cg24 आजतक
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज शपथ ले ली है। उन्होंने मरवाही विधायक के रूप में शपथ ली है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उन्हे शपथ दिलाई बता दें कि डॉ के के ध्रुव बीते 10 नवंबर को मरवाही विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़कर एक बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद अब विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज विधानसभा परिसर में आयोजित मरवाही विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. के. के. ध्रुव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

डॉ. के.के.ध्रुव ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित अनेक विधायक और विशिष्ट जन उपस्थित थे।