मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन का संचालन
15 दिसम्बर तक शुरू कराए – कलेक्टर
23 नवम्बर को ग्राम पंचायतों में मितानिन दिवस का होगा आयोजन
बालोद cg24 आजतक
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दस-दस हाट बाजारों में सोमवार से स्वास्थ्य शिविर लगाई जाएगी। हाट बाजार आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाएॅ। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक तैयारियाॅ पूरी करें। हाट बाजार क्लीनिक में सर्दी, खाॅसी, बुखार, रक्तचाप, सिकलसेल, एनीमिया, मधुमेह, नेत्र जाॅच, कुष्ठ रोग, मलेरिया आदि रोगों की जाॅच कर आवश्यक दवाईयाॅ दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन का संचालन शुरू किया जाएगा। उक्त वाहन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों सहित ग्रामीण हाट बाजारों में पहुॅचकर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने मोबाईल मेडिकल यूनिट हेतु वाहन व्यवस्था, डाॅक्टर, स्टाॅफ नर्स, लैब टेक्निशियन व आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे 15 दिसम्बर 2020 तक मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन का संचालन शुरू कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी 23 नवम्बर को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मितानीन दिवस मनाया जाएगा। मितानिन दिवस पर मितानिनों को शाॅल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने मितानिन दिवस मनाए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रतिदिन लिए जा रहे सैम्पल और रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कर संक्रमित लोगों की पहचान करें तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों में जनजागरूकता लाएॅ। उन्होंने कोविड-19 हाॅस्पिटल एवं आइसोलेशन केन्द्रों में भर्ती मरीजों की संख्या एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ.एस.एस.देवदास सहित डाॅ. संजीव ग्लेड और डाॅ.वीरेन्द्र गंजीर मौजूद थे।