आज समाचारो में छपे ख़बर की माने तो जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सांसद मोहन मंडावी के निर्देश के बाद बालोद में स्थायी केंद्रीय विद्यालय के लिए जगह की तलाश करेंगे
बालोद जिले में तीन जगह झरनदल्ली,दुधली मालीघोरी,दल्ली राजहरा में जमीन चिन्हांकित किया गया था
बालोद cg24 आजतक :- बालोद जिला को उच्च दर्जे के शैक्षणिक संस्था केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने वाले सांसद मोहन मंडावी ने जिले में केंद्रीय विद्यालय के स्थान को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुवे कहा कि जिला प्रशासन सारे मापदंडों को ध्यान में रखकर स्थल चयन करे! मेरे द्वारा अब तक इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया! आज ही अख़बार में मेरे द्वारा बालोद में जगह चयन के लिए निर्देशित किए जाने की बात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कही गई है! जो बात गलत है!मेरी प्राथमिकता बालोद जिले में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृति दिलाने की थी! जिसे मैने पूरे प्रयास के साथ स्वीकृति दिलाई है! अब अस्थाई कक्षाएं व स्थाई विद्यालय कहां बने यह स्थानीय प्रशासन को तय करना है!चयन स्थल पर मेरा सिर्फ यह सुझाव शुरू से रहा की जिस उद्देश्य को लेकर मानक दर्जे की संस्था जिले में स्वीकृति कराई गई वह उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए !जिले के प्रतिभावान बच्चो को बेहतर शिक्षा मुहैया होनी चाहिए!