बालोद cg24 आजतक :- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर विगत 18 वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करने में ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक पारा व मुहल्लों में कार्यरत मितानिन बहनों का सराहनीय योगदान रहा है। विशेषकर सामुदायिक प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में शिशु व माताओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिणाम व परिवर्तन सामने आया है। इसलिए जिले के ग्राम पंचायतो में 23 नवम्बर को मितानिन दिवस का धूमधाम से आयोजन कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मितानिनों का सम्मान करें साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश व अपील पर कार्यवाही करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर ने बालोद जिले के समस्त सरपंचों व पंचायत सचिव को कार्यक्रम आयोजन की जानकारी देने जिले के सभी पांचों विकासखण्ड के सीईओ को पत्र जारी किया है। व आयोजन करवाने को कहा है।