google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दल्लीराजहरा में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को दल्लीराजहरा में ही खुले इस हेतु भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा सांसद को ज्ञापन सौंपा गया


बालोद cg24 आजतक :- जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने वाले व जिले के प्रतिभावान बच्चो को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने पूरे प्रयास के साथ स्वीकृति दिलाई है और केन्द्रीय विद्यालय के लिए झरण दल्ली में ही 2016 में 8 एकड़ भूमि का चयन हो चूका था और यहाँ तक जानकारी मिली है कि इसके लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है | किन्तु कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से केन्द्रीय विद्यालय बालोद में ही खुले ऐसी कोशिश की जा रही है | इससे दल्लीराजहरा की जनता में रोष व्याप्त है |
दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने से दल्ली में ड्यूटी कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को लाभ मिलेगा | दल्लीराजहरा हर तरह से उपयुक्त होने के बावजूद प्रशासन द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है इससे पहले भी सौ बिस्तर अस्पताल के नाम पर ठगा गया है |
दल्लीराजहरा की जनता में ख़ुशी का माहौल था कि यहाँ केंद्रीय विद्यालय खुलेगा लेकिन जिस प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालोद में जोर दिया जा रहा है इससे नगर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है और कहा जा रहा है इस बार भी यदि ठगा गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे और आन्दोलन करने की चेतावनी दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *