नगर पंचायत डौण्डी लोहारा में दोनों महत्त्वपूर्ण पदों पर कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू वही उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा काबिज है। और निर्दलीयों की जोड़तोड़ से बहुमत के आंकड़े पर स्थिर है।
कई बड़े निर्माण कार्य बन्द हुए वही कई निर्माण कार्य अधूरा रुका हुआ, न मंगल भवन निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ा न व्यवसायिक भवन निर्माण की कोई योजना बन रहा
डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- बालोद जिले का नगर पंचायत डौण्डी लोहारा लम्बे अरसे से सुर्खिया बटोर रहा है। कभी निर्माण कार्य को लेकर तो कभी अतिक्रमण हटाने को लेकर तो वही कभी जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचतान व अधिकारियों की मनमानी पर खबरो में समय समय पर आवाज उठते रहा है। लेकिन आज जो बातें सामने आ रहा है। वो काफी हतप्रभ करने वाला है। निकाय के अंदर कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने खुले रूप में नगर पंचायत के सीएमओ मनीष गायकवाड़ पर कार्य के भुगतान के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। व निर्माण कार्यो का भुगतान में बेवजह विलम्ब करने की बात कही है। जो आज सुबह से ही नगर की आमजनता में चर्चा का विषय बन गया है। आखिर यह चर्चा बने भी क्यों न जिस नगर पंचायत के सीएमओ के ऊपर कमीशन मांगने का आरोप लगा है। वह प्रदेश के महिला बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेडिया का गृह नगर है। और यही से अगर कार्य के बदले कमीशन की मांग किया जा रहा है। तो बाकी विभागों की स्थिति समझा जा सकता है। एक तरफ विकास की बड़ी बातें और दूसरी तरफ “कमीशन” का खेल विश्वशनियता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

सीएमओ की कार्यप्रणाली सही नही ठेकेदारों का भुगतान नियमतः करना चाहिए नगर पंचायत में वर्तमान में चल रहे तौर तरीकों से बड़े नेतृत्व के साथ साथ पार्टी संगठन का नाम भी खराब हो रहा है। नगर में विकास के काम ठप्प पढ़े है। ऐसे लोगो के कारण, आमजनता के हित को छोड़कर लग रहा है। सभी स्वहित साधने में लगे है। :-संजय गुप्ता एल्डरमेन

क्या है मामला :- नगर पंचायत में मंत्री अनिला भेडिया ने नगर विकास के लिए करोड़ो रूपये की नवीन कार्यो की स्वीकृति कराया तथा बकायदा टेंडर के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ भी हुए जिसमे मुख्य मार्ग के दोनों और पेवर ब्लाक बिछाने का कार्य बालोद के ठेकेदार शंकर चेनानी ने 27 प्रतिशत कम दर पर प्राप्त किया था व कार्यादेश के बाद निर्माण चालू किया कार्य प्रारंभ में ही कुछ विवाद की स्थिति बना था जिसमे नगर पंचायत के ये ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बालोद कलेक्टर में पहुंचकर कार्य पर आपत्ति करने वालो की बातों को खारिज कर सही निर्माण की बात कही व कार्य अनवरत चालू रहा लेकिन ठेकेदार की माने तो कार्यपूर्णतः हो जाने समस्त दस्तावेज पेश करने के बाद भुगतान नही कर पहले कमीशन मांगा जा रहा है। यह बात काफी महत्त्वपूर्ण है।
हमारे द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया ,रॉयल्टी भी क्लीयरेंस करा लिया गया बावजूद भुगतान नही किया जा रहा जिस सम्बन्ध में मैने शिकायत किया है। सीएमओ के द्वारा पैसे मांगने का : – ठेकेदार शंकर चेनानी ,बालोद
काफी जिम्मेदार लोग नगर पंचायत के अंदर बावजूद ऐसे कार्यशैली क्या सही :-जिस तरह की बाते खबरो में सामने आ रहा है वह भी आर्थिक लेनदेन की मांग का वो भी मंत्री के गृह नगर पंचायत के अंदर काबिज अधिकारी के द्वारा बावजूद तब जब निकाय के अंदर बड़े ही वरिष्ठ मनोनीत जनप्रतिनिधि गजेंद्र शर्मा,हस्तीमल सांखला, मंत्री के करीबी समर्थक संजय गुप्ता,अवध कौमार्य जैसे एल्डरमेनो कि उपस्थित के बाद भी अगर अधिकारी का यह रवैया तो फिर “भगवान ही मालिक”
“कार्यपूर्ण हो चुका है। इस सम्बंध में निकाय के द्वारा जरूरी कार्यवाही भी किया गया है। बावजूद ठेकेदारों के द्वारा किये गए कार्यो का भुगतान नही किया जाना सही नही है। इससे वार्डो में विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।” :- झुमुक कोसमा सभापति लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत डौण्डी लोहारा
” नगर पंचायत में कई महिला व युवा पार्षद चुनाव जीतकर आये है। जिनमे से कई तो चुनाव के समय आमजन से कई वादे किए वार्ड विकास की लेकिन वर्तमान समय मे उनकी भूमिका निकाय के अंदर सिर्फ परिषद की बैठक या पीआईसी की बैठक में हस्ताक्षर तक ही सीमित नजर आ रहा है। इस प्रकार के उठते बातों व मामलों पर मौन धारण कर बैठे नजर आ रहे है। जिस पर भी सवाल खड़े हो रहा है। “
इस मामले पर सीएमओ मनीष गायकवाड़ से बात करने का प्रयाश किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया जिससे इस मामले पर लगे आरोप पर उनसे बात नही हो पाया

“श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष डौण्डी लोहारा “
