google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या करने की कोशिश, परिवार ने लगाया आरोप वही पुलिस ने कहा आरोप निराधार

जली हुई महिला के सास ससुर सुमित्रा बाई पति संत लाल यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम कसही ने हमारे सवांददाता बोधन भट्ट को मामले की जानकारी देते हुए यह बातें कही व पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया

मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी सुराग नही लग पाया है। शक के आधार पर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। उसी मामले पर संदेह के आधार पर आत्मदाह करने वाली महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाने की बात कही गई व यह घटना हुई।

डौण्डी लोहारा cg24 आजतक:- पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या करने की कोशिश
डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत क्षेत्र में 13 नवंबर को एक वृद्धा आसोबाई 66 वर्ष  की हत्या के संबंध में  बिना वजह  के यादव परिवार को डौंडीलोहारा पुलिस  द्वारा परेशान किया जा रहा है घटना के 2 दिन पहले सुमित्रा बाई ग्राम खैरीडीह खेती किसानी काम से गई हुई थी तो पुलिस उसका बयान लेने के लिए कसही गांव पहुंची गांव में उसे ना पाकर उसे खैरीडीह  से अपने साथ पुलिस गाड़ी में बिठा कर ग्राम कसही लाए और बयान के लिए थाने बुलाया शुक्रवार को महिला ने चोरी वा हत्या का इल्जाम लगाने से क्षुब्द होकर 10,30 बजे अपने घर के बाडी में मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें वो 90% जल चुकी है उनका इलाज भिलाई के सेक्टर 09 हॉस्पिटल में चल रहा है  सास पूसई बाई,  ससुर सगरू राम एवं अन्य परिजनों का आरोप है कि डौंडीलोहारा पुलिस बिना वजह के हमारे घर के लोगों को परेशान कर रही है घर के सारे सामानों को बिखेर कर राशन समान कपड़े अलमारी को तलाशी लेकर सामान को फेंक दिए हैं और हत्या व चोरी का इल्जाम भी लगा रहे हैं जिसकी वजह से मेरी बहू ने यह आत्मघाती कदम उठाया है । (सास ससुर के कहे अनुसार )

चंद्रसेेेन नागे सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मृतक के गले से 7 पत्ती का सोने का लॉकेट और कान का  1 जोड़ी सोने का टॉपस  गायब पाया गया है इसी शक के आधार पर यादव परिवार को बयान के लिए थाना बुलाया गया था थाना आने  से पहले उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है आगे की जांच की जा रही है कोई प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है।

( आर पी यादव थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा )


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *