google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

थाना अर्जुन्दा क्षेत्र की 41 महिलाओ को, ज्यादा ब्याज का झांसा देकर, ठगी करने वाला आरोपी खोमु निषाद गिरफ्तार


 आरोपी द्वारा अर्जुन्दा क्षेत्र में लगभग 17 लाख एवं घुमका क्ष ेत्र में 08 लाख रूपये की
धोखाधड़ी की र्गइ है।
 ठगी के शिकार एक महिला ने की थी आत्महत्या
 जिला राजनांदगाॅव के घुमका क्षेत्र में भी 27 महिलाओ से करीब 08 लाख ठगी की गई है।

थाना अर्जुन्दा में दिनांक 04.10.2020 को थाना सुपेला से मर्ग डायरी प्राप्त कर
जांच पर लिया गया। जांच तस्दीक में यह पाया गया कि मतिका सुनीता बाई साहू दिनांक 08.09.2019 को शाम 06ः00 बजे अपने घर में जहर सेवन कर ली थी जिसका स्पर्श चिकित्सालय भिलाई में ईलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान दिनांक 13.09.2020 को शाम 06ः30 बजे मत्यु हो गई।
मर्ग जाॅच के दौरान मृतका के परिजनों एवं महिला समूह के सदस्यों का कथन लिया गया। जांच में यह तथ्य आया कि खोमु निषाद ग्राम कातरो थाना उर्तइ जिला दुर्ग द्वारा वर्ष 2018 में मतिका के माध्यम से ग्राम देवरी द, एवं भरदाकला की 40 से
अधिक महिलाओ को ज्यादा ब्याज का झांसा दिया गया। महिलाओ का समूह बनाकर
म तिका श्रीमती सुनीता ग्राम देवरी द, थाना अर्जुन्दा कको समूह का अध्यक्ष बनाया। इन महिलाये द्वारा समुह एवं स्वयं के नाम से विभिन्न बैंक एवं र्फाइ नेंस संस्था से लोन लिया गया था। खोमु निषाद द्वारा लोन में लिए गये रकम को किस्त स्वयं पटाने तथा अधिक ब्याज का झांसा देकर अपने पास सम्पूर्ण रकम अपने पास रख लिया । लाॅकडाउन के पहले तक किस्त पटाया उसके बाद किस्त पटाना बंद कर दिया । संबंधित बैंक और फाइनेंस संस्था में किस्त न पटने से, महिलाओं को नोटिश मिलने पर, इन्होंने मतिका के
माध्यम से खोमु निषाद से संपर्क किया। आरोपी खोमु निषाद द्वारा महिलाओ को रकम
वापस नही किया।
म तिका के माध्यम से खोमु निषाद द्वारा रूपये लिया गया था। मतिका के
ग्राम की महिलाआ को बैंक एवं र्फाइ नेंस संस्थाओं से किस्त की रकम जमा नहीं होने का
नोटिश मिलने पर तथा आरोपी द्वारा रूपये नहीं देने पर, मृतिका द्वारा आत्महत्या करना
पाया गया। जिससे थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 233/2020 धारा 306, 420 भादवि.
दर्ज किया गया। आरोपी के फरार होने से पता तलाश किया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्श न में निरीक्षक कुमार
गौरव साहू, आरक्षक सोहन साहू कमलेश रावटे चन्द्रकांत यादव तथा सायबर सेल के
आरक्षक पूरन देवांगन, राहुल मनहरे के द्वारा आरोपी का पता तलाश किया गया और
आरोपी खोमु निषाद को दिनाक 23.11.2020 को गिरफ्तार किया गया है। इसके सहयोगी
आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *