मोटरसाइकिल का मालिक गुंडरदेही थाना में दर्ज कराया चोरी का रिपोर्ट गुंडरदेही पुलिस जुटी जांच में
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही थाना से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कचांदूर मैं मेहमान बन कर आया युवक का मोटरसाइकिल चोरी रिपोर्ट करता ग्राम अरमारीकला थाना गुरुर निवासी है जो दिनांक 22 11 2020 को शाम 6:00 बजे में अपने रिश्तेदार का छोटा भाई वेद प्रकाश साहू को अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स एच एफ क्रमांक सीजी 24 जी 4555 को कचांदूर जाने के लिए दिया था कचांदुर गांव में टिकेश चंद्राकर के घर आया था जो वापस आकर दोस्त को बताया कि मोटरसाइकिल को घर के सामने करीबा रात 10:बजे खड़ा किया था तथा रात्रि में खाना खाकर सो गया सुबह जब 4: बजे सो कर उठा तो उस जगह से देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं था फिर भी आस पास को तलाशा गया यहां पर गाड़ी नहीं मिलने पर गाड़ी चोरी की रिपोर्ट गुंडरदेही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया गुंडरदेही थाना में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज 2 सप्ताह पहले अर्जुंदा चौक के ऑटो रिपेयरिंग दुकान में चार टाटा मैजिक का टायर भी चोरी हो गया उस चोर का अब तक सुराग नहीं मिला पर पार्षद के ट्रैक्टर के बैटरी चोरी की चोर को अर्जुंदा पुलिस ने दबोचा रंगकटेरा पूर्व में हुआ था चोरी उसका भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है
इस पूरे मामले को लेकर गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने कहा की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर लिए हैं बहुत जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा हम इसकी बारीकी से विवेचना कर रहे हैं आसपास के अपराधिक लोगों को पूछताछ की जा रही है ।