
बोधन भट्ट सवांददाता
बालोद cg24 आजतक :- ग्राम जगन्नाथपुर में समस्त महिला एवं पुरुष व ग्रामवासी की सहयोग से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा , पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा वा बालो द थाना वाले अपने दल बल के साथ पहुंचे गांव के युवा सरपंच अरुण साहू ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन बार पंचायत से नोटिस जारी किया गया था उनके द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया गांव में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अतिक्रमण को तोड़ा गया जिसमें सभी का भरपूर सहयोग रहा इस संबंध में तहसीलदार रश्मि वर्मा ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया बालोद थाना प्रभारी का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाने व दंगा फसाद ना हो इस कारण बालोंद थाना के स्टाफ ग्राम जगनाथपुर पहुंचे हुए हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच सुंदर सीह ठाकुर के द्वारा 11 साल पूर्व लगभग 40 हितग्राहियों को आबादी पट्टा ढाई डिसमिल और 5 डिसमिल वितरण किया गया है जिसके एवज में उन्होंने बकायदा ढाई डिसमिल का दो हजार और 5 डिसमिल का ₹4000 रसीद भी काटा गया है जिसको गांव के कुछ लोगों ने आपसी द्वेष भावना रखते हुए उस जमीन पर स्टे लगा दिया था जिनका मामला राजस्व विभाग बालोंद में चल रहा था दिनांक 17,11,20 को 10 हितग्राहियों को केस से बहाल हुए उनके बाद इन्होंने अपने हक की जमीन पर इट वा टीन सेट डालकर निवासरत कर रहे थे जिसको आज सभी ग्राम वासियों ने मिलकर व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई ।

इन हितग्राहियों को मिला था पंचायत से आबादी पट्टा
नीलकंड देशमुख, खोमलाल देशमुख , चातुर देशमुख जितेन देशमुख, नरसिंह देशमुख,ठाकुर राम मनोज लगभग 40 हितग्राहियों को आबादी पट्टा पूर्व सरपंच द्वारा दिया गया था

