देवरीबंगला cg24 आजतक:- मितानिन दिवस पर डौंडीलोहारा विकासखंड के 40 से अधिक पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने मितानिनो का सम्मान किया। ग्राम पंचायत देवरी बंगला में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने मितानिनो का सम्मान करते हुए कहा कि गांव के पारे मोहल्ले में स्वास्थ्य को लेकर मितानिन जागरूकता का कार्य कर रही है। वह अपने पारे की सुख-दुख की साथी बनकर ग्रामीणों की मदद कर रही है। मितानिन ने प्रसव, टीकाकरण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, कुष्ट, मलेरिया, नवजात की देखभाल, बीमार नवजात की पहचान, परिवार नियोजन कार्यक्रम, कोरोना संक्रमण से बचाव, खाद्य सुरक्षा सहित स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण को लेकर बेहतरीन कार्य किया है। सम्मान समारोह में सरपंच खेमिन ढाले, डोमेश्वरी मंडावी, अमरलाल भुआर्य, संतराम सुधाकर, किरण लोनहारे, सुनीता खापरड़े, सचिव जागेश्वर साहू, मितानिन अंजनी देवांगन,कलिन ठाकुर, गंगा यादव, कांति साहू, खेमिन सुधाकर, उपस्थित थे।
इन पंचायतों ने किया सम्मान:- विकासखंड की ग्राम पंचायत सुरेगांव, भुरकाभाट, मंडेरा, किसना, झीटिया, रानीतराई, फरदफोङ, मारी, देवरीबंगला, खामतराई,भेङी, पिनकापार,भीमाटोला,कसही, डौंडीलोहारा,राघोनवागांव,सिवनी, बटेरा, खैरकट्टा, भरनाभाट, बैहाकुआ, सहित 40 से अधिक पंचायतों में मितानिन का सम्मान हुआ। इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक सुशीला साहू, ललिता यादव, प्रमिला ठाकुर, सरिता साहू, दीपमाला श्रीवास्तव, ओमलता साहू, मधुसूदन करसेल, नैन साहू, अनीता रामटेके, शोभा शर्मा, सीमा यादव, रोहित चुरेंद्र उपस्थित थे।