google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंत्री अनिला भेडिया के सौजन्य मुलाकात मे मितानिन बहनों का हुआ सम्मान आज मितानिन दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष भी रही उपस्थित

डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- आज मितानिन दिवस के अवसर पर श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं प्रयास से श्रीमती अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता भोला देशमुख अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा एवं विशेष अतिथि चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद मिथिलेश नूरेटि उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद बसंती बाला भेड़िया सदस्य जिला पंचायत बालोद गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा सोहदरा देवांगन सभापति झुमुक कोसमा सभापति ममता शर्मा पार्षद व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती त्रिवेणी यादव, राजकुमारी प्रजापति, वंदना यादव ,कांति देवांगन ,सनोतिन यादव ,गंगा विश्वकर्मा ,शोभा शर्मा सुपरवाइजर डौंडीलोहारा ,लता साहू प्रेरक डौंडीलोहारा ,चंद्रप्रभा सुधाकर ब्लॉक समन्वयक डौंडीलोहारा ,महेंद्र बघेल कोरोMना वारियर्स नगर पंचायत डौंडीलोहारा राम गुलाल सिन्हा कोरोना वारियर्स नगर पंचायत डौंडीलोहारा का सम्मान मितानिन दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन डौंडीलोहारा में किया गया। माननीय मंत्री व लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने अच्छे कार्यों के लिए मितानिन बहनों व कोरोना वारियर्स कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।और माननीय मंत्री आम जनता व कार्यकर्ताओं का समस्या सुने और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किए किसी का कभी काम अनावश्यक रूप से ना रोका जाए और समस्या का समाधान करें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसा निर्देशित किया इस सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में विशेष रुप से सहभागिता निभाते हुए अनिल लोढ़ा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद महामंत्री एवं एल्डरमैन हस्तीमल सांखला एल्डरमैन संजय गुप्ता, विकास लोढ़ा महामंत्री अ,प, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश राव शर्मा प्रेम भंसाली फरीद सिद्दीकी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा नेतराम भांडेकर जी वरिष्ठ कांग्रेसी, सी एल साहू जी , सुरेंद्र भेड़िया जी ,राजेंद्र निषाद अध्यक्ष युवा कांग्रेस द्वारा गप्पू सांखला कांग्रेस नेता अशोक चनाप और डौंडीलोहारा ब्लॉक के क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया

श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *