google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंत्री अनिला भेडिया का केंद्रीय विद्यालय स्थल चयन पर क्या होगा रुख ? सांसद ने जिला प्रशासन पर छोड़ा विधायक व मंत्री भेडिया के रुख पर क्षेत्रवासियों की नजर

दल्ली राजहरा में बायपास रोड,100 बिस्तर अस्पताल जैसे मुद्दे पर शहर की जनता पहले से आक्रोशित की पहल नही हो रहा

क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया का केन्द्रीय विघालय स्थल चयन पर क्या है राय ?

डौन्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के दोनो प्रमुख दल सहित अन्य संगठनों के लोग चाहते है कि दल्लीराजहरा क्षेत्र में खुले केंद्रीय विघालय

भाजपा में जंहा सांसद मोहन मंडावी ने अपना रुख साफ कर दिया वही क्षेत्रीय विघायक व मंत्री अनिला भेंडिया का इस मामले में कोई अधिकृत बयान नही आया है।

डौन्डीलोहारा cg24 आजतक बलराम गुप्ता :- बालोद जिलें के डौन्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विघालय खोलने व भवन निर्माण के लिये स्थल चयन का मामला स्विकृति वर्ष 2016 से आज 2020 अंतिम समय तक पुर्ण नही हो पाने व पुर्व में इसके निर्माण व स्थापना के लिये दल्लीराजहरा के झरनदल्ली में जगह चयन करने की प्रकीया के बाद कुछ समय से फिर एक बार यह केन्द्रीय विघालय के लिये नये स्थान पर जगह चयन करने की चर्चाओं व खबरों के सामने आने व झरनदल्ली के साथ साथ दुसरे विघानसभा क्षेत्र में इसके लिये जगह तलाशने व सरकारी प्रकीया अपनाने व सांसद मोहन मंडावी के इस मामलें में दिये बयान के बाद केेन्द्रीय विघालय खोलने के मामले ने फिर से तुल पकड़ लिया है। इस मामले में राजनितिक बयानबाजी सामने आना शुरु हो गया है दोनो प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस के अलावा आप पार्टी व दल्लीराजहरा नगर के अन्य संगठनों ने इसको दल्लीराजहरा में ही खोलने की मांग कर दी है। व अन्य स्थान पर केन्द्रीय विघालय के लिये जगह तला शने की कार्यवाही व खबरों पर नराजगी व्यक्त किया है। जिला शिक्षाधिकारी बालोद के सांसद मोहन मंडावी को लेकर इस मामले में दिये बयान पर सांसद ने इसको गलत बताया था व कहा कि मेरी प्राथमिकता केन्द्रीय विघालय की स्वीकृति दिलाने की थी जो मैने कर दिया हैा स्थल चयन जिला प्रशासन सारे मापदंडों को ध्यान में रखकर स्थल चयन करें सांसद ने इस मामले को जिला प्रशासन के पालें में डाल दिया है वही डौन्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विघायक व प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमति अनिला भेंडिया का मत इस मामले को लेकर अभी तक नही आया है की वों केन्द्रीय विघालय स्थल चयन को लेकर उनका क्या कहना है ? आखिर केन्द्रीय विघालय झरनदल्ली उनके निर्वाचन क्षेत्र में खुलना चाहीऐ या जिला प्रसाशन का जो भी निर्णय होगा वह उनको भी मान्य होगा जबकि मंत्री के करीबी पार्टी कार्यकर्ता व दल्लीराजहरा के कांग्रेस नेताओं ने इसे दल्लीराजहरा में ही खोलने की मांग मंत्री अनिला भेंडिया से मिलकर कर दिया है ।केन्द्रीय विघालय का मामला खुलने से पहले ही क्षेत्रवाद की भेंट चढता दिख रहा है वर्ष 2016 से स्वीकृत होने के बाद भी आज तक इसके निर्माण के लिये स्थल चयन फायनल न हो पाना भी जनप्रतिनिधियों की राजनितीक व प्रशासनिक कमजोरी माना जायेगा।

केन्द्रीय विद्यालय के लिए दल्ली राजहरा में सारी सुविधा व भवन सहित जगह उपलब्ध है। और पहले भी इस दिशा में कार्यवाही हुई तो यह केंद्रीय विद्यालय दल्ली राजहरा में ही खुलना चाहिए :- रत्तीराम कोसमा जिला प्रवक्ता बालोद जिला कांग्रेस

केन्द्रीय विघालय का मामला क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीयों के लिये मुसीबत न बन जाये बालोद जिले के एकमात्र आदिवासी सुरक्षित सीट डौन्डीलोहारा के अंदर दल्लीराजहरा व आसपास के क्षेत्र में वर्शो से कोई उघोंग कारखाने खोलनें की मांग आमजनता के द्धारा किया जाता रहा है लेकिन उस दिशा में आजतक कोई भी प्रयास सफल नही हो पाया वही रोजगार व दल्लीराजहरा का लौहअयस्क खत्म होने के बाद की स्थिति व व्यवसाय को बचाने की पहल करने की बातें समय समय पर उठते रहा है कई सरकारें आई गई जनप्रतिनिधि आये गये बदले पर दल्लीराजहरा की तस्वीर नही बदल पाया और अगर कही कोई उपलब्धी मिला भी तो केन्द्रीय विघालय की तरह विवादों में स्थान बना बैठा जो सही नही कहा जायेगा लेकिन जागरुक जनता की इस बार की पहल से यह भी स्पष्ठ संकेत है । वर्तमान जनप्रतिनिधियों के लिये की लौह अयस्क नगरी के लोग अब इस मामले पर चुप नही रहेगें व केन्द्रीय विघालय अपने क्षेत्र में खुलवाने अंतिम समय तक अवाज उठाते रहेगें

वर्षो पूर्व डौण्डी लोहारा विधानसभा के डौण्डी ब्लाक में तत्कालीन मंत्री व विधायक स्व.झुमुकलाल भेडिया के समय भी मॉडल स्कूल निर्माण को लेकर काफी राजनीतिक बयानबाजी हुई व क्षेत्रवाद की बाते सामने आया था और राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो चुनाव में भेडिया को नुकसान भी उठाना पड़ा था । वह मामला भी शिक्षा को लेकर था भवन निर्माण का था।

आंदोलन की तैयारी 27 नवम्बर से दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए खुली चर्चा का आयोजन की खबर वही बनेगा आंदोलन की रणनीति दल से हटकर नगर विकास के लिए सभी को साथ आने किया जा रहा पहल

गोविंद वाधवानी मण्डल अध्यक्ष दल्लीराजहरा भाजपा :- दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सारी तैयारी पहले से किया जा चुका है। हाल ही में बालोद जिले में दूसरी नए जगह स्थल चयन की बातें सामने आ रहा है। जो सही नही है। अगर ऐसा किया गया तो हम दल्लीराजहरावासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *