सम्बलपुर (लो ),अछोली,संजारी,राणाखुज्जी, संजारी, कोबा,व दुधली में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नए धान खरीदी केंद्र हुआ शुरू।
डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- आज प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सम्बलपुर ( लो ),अछोली,संजारी,रानाखुजजी, कोबा व दुधली में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवीन धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ करने पहुंची इन ग्रामो में मंत्री अनिला का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम में भोला देशमुख अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी डौण्डी लोहारा,हस्तीमल सांखला, अनिल लोढा,चंद्रिका देशमुख,पी आर नाइक,माधोगिरी गोस्वामी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आज सुबह ही मंत्री अनिला भेडिया ग्राम सम्बलपुर पहुंची व वहां कार्यक्रम कर ग्राम अछोली फिर रानाखुजजी व संजारी से होते हुए 2.30 बजे ग्राम कोबा पहुंची व कार्यक्रम में शामिल हुई ।
ग्राम सम्बलपुर में सरपंच श्रीमती उमा ठाकुर व समस्त पंचायत सदस्यों ने सवहत किया वही अछोली ग्राम में सरपंच श्रीमती कविता तिवारी व ग्राम संजारी में सरपंच अर्जुन सिंह ठाकुर व सचिव मेनन अटल सहित सदस्यों ने भव्य स्वागत किया रानाखुजजी में नेहरू भूआर्य,हेमलाल साहू सहित समिति प्रबंधक कोसमा ने स्वागत किया
आज मंत्री अनिला भेडिया के कोबा,दुधली आगमन पर श्रीमती किरण साहू ब्रांच मैनेजर दुधली बैंक,दुष्यन्त देशमुख प्रबंधक चिल्हाटी सोसायटी,हीरालाल ठाकुर अध्यक्ष चिल्हाटी सोसायटी,गंगाराम देशमुख उपाध्यक्ष ,महेंद्र देशमुख सहायक समिति प्रबंधक पापरा,धर्मेन्द्र हरदेल अध्यक्ष पापरा सोसायटी,चैतराम सिंघारे उपाध्यक्ष, जोहतरीन बाई उपाध्यक्ष पापरा सोसायटी ने इस नवीन धान संग्रहन केंद्र शुभारंभ करने पर बैंक प्रबंधन व समिति की ओर से मंत्री अनिला को धन्यवाद ज्ञापित किया वही सोसायटी समिति की और से स्वागत किया।