डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :-प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया आज डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर 9.50 बजे,अछोली,10,45 बजे, संजारी,11,30 बजे,रानाखुजजी 12 बजे बजे,कोबा 1,15 बजे वही मालीघोरी दुधली 2 बजे पहुंचेंगी व इन ग्रामो में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवीन धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ करेंगी इस दौरे के लिए कोबा,दुधली,पापरा के समिति प्रबंधकों के द्वारा व्यापक तैयारी कर लिया गया है। इन कार्यक्रमो में मंत्री अनिला भेडिया मुख्य अतिथि वही अध्यक्षता भोला देशमुख रहेंगे साथ ही ,डोमेन्द्र भेडिया पूर्व विधायक,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, अनिल लोढा सहित स्थानीय सरपंच संजारी,अछोली,सम्बलपुर,रानाखुजजी के समस्त पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
आज मंत्री अनिला भेडिया के कोबा,दुधली आगमन पर श्रीमती किरण साहू ब्रांच मैनेजर दुधली बैंक,दुष्यन्त देशमुख प्रबंधक चिल्हाटी सोसायटी,हीरालाल ठाकुर अध्यक्ष चिल्हाटी सोसायटी,गंगाराम देशमुख उपाध्यक्ष ,महेंद्र देशमुख सहायक समिति प्रबंधक पापरा,धर्मेन्द्र हरदेल अध्यक्ष पापरा सोसायटी,चैतराम सिंघारे उपाध्यक्ष, जोहतरीन बाई उपाध्यक्ष पापरा सोसायटी ने इस नवीन धान संग्रहन केंद्र शुभारंभ की तैयारी कार्यक्रम में शामिल है।

