देवरीबंगला cg24 आजतक :- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत 6 नई आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों का शुभारंभ मंगलवार को किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर थी।

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य तथा बिचौलियों से मुक्ति दिलाने प्रदेश भर में नवीन सहकारी समितियों की स्थापना की है। इसके पहले सोसाइटीयों के गठन में कई विसंगतियां थी। जिसे दूर किया गया है। ग्राम संजारी एवं राणाखुजजी में नई सहकारी समिति की मांग किसानों ने की थी। वह आज पूरी हुई है। उन्होंने राणाखुजजी में मंगल भवन तथा मडवापथरा में स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की।

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं एवं युवाओं के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को धान की कीमत 25 सौ रुपया प्रति क्विंटल दी है। यह लगातार 5 साल तक जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने इसमें भी अड़ंगा लगा दिया था। इसका भी हल निकाला गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। गोधन न्याय योजना से भी पशुपालकों को लाभ पहुंचा है।

ग्राम दूधली, संबलपुर, अछोली, संजारी, राणा खुजजी, कोबा मैं नवीन सहकारी समितियों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोला देशमुख, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे , अनिल लोढ़ा, कार्तिकराम खरे, सदासिंह खुटियारे, राधेश्याम शर्मा, माधव गिरी गोस्वामी, संतोषी ठाकुर, सरपंच कविता तिवारी, अर्जुनसिंह ठाकुर,खेमीन ढाले, ऐवनी साहू, संतराम सुधाकर, पोषण देवांगन, संतराम पिसदा, गुलाब भंसाली, नसरीन बेगम, उत्तम यदु, लेखराम साहू, अनकालूराम, जगदीश यदु, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

