
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर पारस साहू गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसौद एवं ढाबाडीह में लोकार्पण एवं भूमि पूजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद के करकमलों से सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के दौरान समरसता भवन डाबाडीह 6.50लाख खुला कला मंच 1.50लाख एवं सर्व समाज समर सता भवन पसौद 10 लाख का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा , विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति केदार देवांगन एवं क्षेत्र के सरपंच पंच गण कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!
