
गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बहुप्रतिक्षित मांगों के अनुरूप आज क्षेत्र में नवीन सेवा सहकारी समिति मर्यादित का शुभारंभ छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद द्वारा आज 03 नवीन सेवा सहकारी समिति तवेरा,रनचिरई, राहुद एवं नवीन धान खरीदी केन्द्र तिलोदा का शुभारंभ किया गया ।
नवीन समितियों के शुभारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज की उपलब्धता के साथ ही लोन आदि के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसी दौरान माननीय संसदीय सचिव जी भाठागांव आर में उदवहन सिंचाई योजना के पास चल रहे लिफ्ट एरिकेशन कार्य का निरीक्षण किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, संजय साहू,भोजराज साहू,सलीम खान,परमानंद साहू,तरुण पारकर, पुनाराम यादव,अभिषेक यादव,नेपाल साहू, पूना राम यादव, फरीद खान, प्रमोद बारले, श्रीमती गोमती दुपेन्द्र साहू, राधेश्याम चेलके, फत्तेलाल निर्मलकर, ढालसिंह चंद्राकर, श्रीमती सत्यवती जोशी, डाकोर साहू, दिनेश साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मानसिंह देशलहरा, तामेश्वर देशमुख सेक्टर प्रभारी, श्रीमती रेखा चंद्राकर, प्रमोद चंद्राकर, तरुण पारकर, जगत ठाकुर, प्रदीप राय, ठाकुरराम चंद्राकर अध्यक्ष सिर्री , समिति प्रबंधक संतराम सेन, नेमीचंद साहू अध्यक्ष कसौंदा, ताराचंद साहू अध्यक्ष भाठागांव आर, प्राधिकृत अधिकारी एवं क्षेत्र किसान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।