डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :-विकास खण्ड डौण्डी लोहारा संकुल केन्द्र खोलझर अंतर्गत वनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों शिक्षक सरपंच पंचों भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना उद्देशिका का वाचन कर आफलाइन पढ़ाई के दौरान संविधान की शपथ दिलाई गई। प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कि 26नवंबर 1949को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था। जिसे 26जनवरी 1950को लागू किया गया। 19नवंबर2015को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के निर्णय लिया गया है।
डॉ अंबेडकर की अहम भूमिका संविधान दिवस एक तरह से देश के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी प्रतीक है। जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वैसे तो संविधान के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसे हमें जानना चाहिए लेकिन यहां हम कुछ प्रमुख तथ्यों के बारे में बात करते हैं। इस अवसर बच्चों शिक्षकों ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने उपस्थित रहे।
