google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

धान खरीदी केंद्र शुभारंभ कार्यक्रम में सोसायटी प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप संचालक मंडल के सदस्यों ने लगाया,न कार्ड में नाम न पट्टिका में नाम,

संसदीय सचिव के दौरे कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश साहू ने भी कहा कि मुझे भी न आमंत्रण न कार्यक्रम की जानकारी विधायक कार्यक्रम में है। पर संगठन प्रमुख को आयोजको द्वारा जानकारी भी नही दिया गया


सेवा सहकारी समिति तवेरा कासौदा के प्रबंधक संतराम सेन ने संचालक मंडल के सदस्यों का नाम शुभारंभ बोर्ड व आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं लिखवाया जिससे भी संचालक मंडल में नाराजगी

शुभारंभ पट्टिका जिसमे संचालक सदस्यों का नाम नही


समिति प्रबंधक ने कोरोना निर्देशो की भी अनदेखी की कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस नही था वही बिना मास्क के पहुंचे ग्रामीण तो कोरोना के मद्देनजर कोई व्यवस्था नही बनाया

कार्यक्रम में आयोजन में कोरोना से बचाव के कोई उपाय नही न ही दूरी नियमो का पालन


गुंडरदेही cg 24 आजतक न्यूज़ रिपोर्टर

आज गुंडरदेही के विभिन्न ग्रामो में नए धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह निषाद के हाथों सम्पन्न हुआ जो कार्यक्रम के बाद समिति के संचालक मंडल के नराजगी के साथ समाप्त हुआ गुंडरदेही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा श्रीमती वर्षा बंछोड़ समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति तवेरा संतराम सेन, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कसौदा नेमीचंद साहू उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम में संचालक मंडल अपना नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ अध्यक्ष नाम लिखकर सदस्यों को गुमराह किया है यह कार्यक्रम संचालक मंडल को कार्यक्रम होने से पहले रात को पता चला जबकि किसानों का यह कार्यक्रम में एक पार्टी विशेष से जुड़े लोगों को कुर्सी मिला संचालक मंडल के सदस्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया के सामने कहा कि यह सत्ता पार्टी के कार्यक्रम की तरह देखने को मिला इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश साहू को भी आमंत्रण नही देने की जानकारी मिला वही कांग्रेश के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम की सूचना दी थी इससे वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे पूछा ही नहीं तो मैं क्यों जाऊंगा इस पूरे मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि मैं संगठन में काम कर रहा हूं और सरकार बनाने में पूरा सहयोग किया हूं। यदि मुझे ऐसे कार्यक्रमों में संसदीय सचिव के कार्यक्रम में पूछ परख नहीं होना अजीब बात है। इस संबंध में कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि उनकी मर्जी है । वही नए  केंद्र में कार्यक्रम में अधिकृत अधिकारी वर्षा बंछोड़ मंच पर बैठे व  ग्रामीणों को भी किसी प्रकार का कोरोना गाइडलाइंस नहीं दिया गया उनकी सोशल डिस्टेंस मास्क बनवाने व मास्क के प्रति कोई रुचि नही दिखा 
इस आयोजन में सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी जैसे कार्यकर्ता मंच पर बैठे और संसदीय सचिव के कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष को नहीं पूछना कांग्रेस की गुटबाजी को दर्शाता है ।इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय साहू उपस्थित रहे यह मामला नवीन सेवा सहकारी समिति मर्या तवेरा का है ।संचालक मंडल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया के सामने रखी अपनी बात जताई नाराजगी संचालक मंडल के सदस्य उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू महिला उपाध्यक्ष पार्वती चंद्राकर गिरधर कश्यप पुनाराम यादव भुवन साहू श्रीमती कुमारी चंद्राकर चिमन लाल साहू अलख राम साहू तोरण प्रीतम सिन्हा का नाम नहीं होने से कार्यक्रम के संचालक सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक संतराम सेन एवं बालोद से आए महिला जिम्मेदार अधिकृत अधिकारी वर्षा बंसोड के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम के समापन के बाद काफी वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गया था  कसोदा सोसाइटी में चबूतरा निर्माण का शुभारंभ हुआ है। पर जिस बोर्ड में लिखा है शुभारंभ उसमें स्पष्ट लिखा है कि सेवा सहकारी समिति का शुभारंभ अवसर पर जबकि चबूतरा का शुभारंभ हुआ है।

प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा संतराम सेन ने इस पर कहा कि इस कार्यक्रम को हम 1 तारीख को धान खरीदी के दिन करवाने के मन बनाए थे पर हम मजबूर होकर इन कांग्रेस वालों के कारण करवाए हैं। कार्ड छपा उसका मेरे को नहीं मालूम और उद्घाटन बोर्ड छपा उसका भी नहीं मालूम


संजय साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही ने कहा कि  यह कार्यक्रम सेवा सहकारी समिति का है कांग्रेस का नहीं है। अन्य विषय के संबंध में मुझे नहीं मालूम संचालक मंडल के सभी सदस्यों का नाम लिखना था समिति प्रबंधक की जवाबदारी है।

नराजगी जताते हुए सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *