google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सांसद मंडावी पहुंचे भानुप्रतापपुर सामाजिक कार्यक्रम में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

काँकेर लोकसभा क्षेत्र के साँसद मोहन मंडावी काँकेर जिला अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा के एकदिवसीय प्रवास पर रहे।
प्रवास के दौरान ग्राम-फरसकोट पहुँचे जहॉ कलार समाज के सहस्त्र बाहु जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कलार समाज का अपना एक अलग ही पहचान है।समाज के प्रति समाज प्रमुखों को एकजुट होकर ऐसे आयोजन को समय समय पर करना चाहिए इससे समाज संगठित होता है भाईचारा बना रहता है।
इस सहस्त्र बाहु जयंती के अवसर पर नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किये।


फरसकोट कार्यक्रम के बाद साँसद मोहन मंडावी ग्राम-भीरावाही पहुँचे जहाँ स्वागत सम्मान,देव उठनी कार्यक्रम में सम्मिलित पश्चात कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियो से मुलाकात कर समस्याओ से अवगत हुए।केन्द्र के नरेन्द्र मोदी के सरकार की रीति नीति,कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर भीरावाही के युवाओ के द्वारा भाजपा प्रवेश किया गया।
ग्राम-भीरावाही कार्यक्रम के बाद साँसद मंडावी ग्राम-ईरागाव आश्रित ग्राम-मरदेल के लिए रवाना हुए। जहाँ रास्ते पर ग्राम-कच्चे में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियो के द्वारा साँसद के प्रथम आगमन पर फूल मालाओं व आतिशबाजी कर जोर शोर के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के बाद ग्राम-मरदेल ईरागाव पहुँचे जहाँ क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुये साथ मे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका स्वागत सम्मान किये।साथ मे ग्रामवासियो के समस्याओ से अवगत हुये।


ग्राम-मरदेल ईरागाव से भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए जहाँ जुगल किशोर शर्मा जी के यहां विवाह समारोह में सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर:- भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया,जिला महामंत्री बृजेश चौहान,जिला उपाध्यक्ष गौतम उइके,मंडल अध्यक्ष पिलम नरेटी,मंडल महामंत्री ज्वाला जैन,साँसद प्रतिनिधि नरोत्तम चौहान,राजा पांडे, धरम कोरचे,विजय पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र टेकाम,जनपद अध्यक्ष संतोष दुग्गा,जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी,जगन्नाथ साहू,अशोक जैन,राधा जैन,शकुंतला नरेटी,पूर्व जनपद अध्यक्ष जोहन गावड़े,बलवंत दर्रो,शैलेन्द्र पुनिया,प्रकाश जायसवाल, गेंद लाल हिडको सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *