गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम तवेरा में आज संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के द्वारा नवीन धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा पंजीयन क्रमांक 219 का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा, विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही संजय साहू , सदस्य जनपद पंचायत गुंडरदेही देविका बंजारे, दुलार सिंह नवरंगे सरपंच, सलीम खान, परमानंद साहू, फरीद खान, प्रमोद बारले एवं बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किसानों ने बताया कि ग्राम तवेरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में हर्ष है। इस धान खरीदी केंद्र में कुल 6 गांव तवेरा, किलेपार, झोफरा, मचौद, रुदा एवं टेकापार के किसान धान बेचेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा श्रीमती वर्षा बंसल, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति तवेरा संतराम सेन, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति का कसौदा नेमीचंद साहू उपस्थित रहे।

