गरीबो के राशन पर चोरों की नजर लगातार दुकानों में कर रहे चोरी
Cg24 आजतक बोधन भट्ट, डौंडीलोहारा
डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलझर कीलेकोडा आदि गांव में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। चोरों द्वारा आजकल शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर नजर बनाए हुए हैं। जहां चावल, शक्कर, व बोरा की चोरी की जा रही है इसके पूर्व में भी ग्राम बिजोरा ,आरजपुरी में चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दे चुके हैं ।और डौंडीलोहारा पुलिस द्वारा बिना जांच किए मात्र खानापूर्ति कर फाइल को बंद कर दिया गया है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस जांच से डौंडीलोहारा राशन संचालकों द्वारा नाराजगी जाहिर की जा रही है। जबकि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक राशन संचालकों द्वारा स्वयं के खर्चे से सी,सी,टीवी कैमरा भी लगवाया गया है पर भी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है ।
चोरी की दोनों मामलो में अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम किया गया है। व जांच किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस के जवान सर्चिंग में निकलते है। व समय समय पर पेट्रोलिंग भी करते है । (आर पी यादव थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा)