
मचौद पंचायत में आज 12:00 बजे तक ताला लटका मिला वही गांव मैं प्रवेश करते ही स्वच्छ भारत मिशन जैसे योजना दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।
सड़क किनारे कूड़ा करकट का ढेर पड़ा है कचरा । ऑपरेटर के भरोसे में खुलता है पंचायत पंचायत सचिव का कहना है।
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मचौद जो आज 12:बजे तक ग्राम पंचायत भवन में ताला लटका मिला वही इस ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव मेनका साहू के द्वारा ग्राम पंचायत भवन मैं समय पर नहीं पहुंचती बल्कि उस गांव में प्रवेश करते ही स्वच्छ भारत मिशन जैसे योजनाओं का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है वहीं पंचायत सचिव मेनका साहू पूर्व में दूसरे ग्राम पंचायत में रहा है तब इनकी शिकायत जनपद पंचायत तक ग्रामीणों के द्वारा किया गया था पर आज 12:बजे जिस ग्रामपंचायत मैं पदस्थ है उस ग्राम पंचायत में आज ताला लटका मिला ग्रामीणों में काफी नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सचिव समय पर ड्यूटी नहीं करने की बात कही जा रही है।

इस पूरे मामले को लेकर पंचायत सचिव मेनका साहू से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मैं अभी जनपद पंचायत में हूं रोज कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायत खोलते हैं ऐसा कह कर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ दी पर देखना ही होगा कि क्या जनपद पंचायत में आने की सूचना ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच होंगे या नहीं
इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच सुमन तिवारी से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया पर वार्ड पंच एवं सरपंच पति कृष्णमूर्ति तिवारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा समय पर पंचायत खुलता है पर आज क्यों नहीं खुला यह मुझे नहीं मालूम
इसी ग्राम पंचायत शासकीय जमीन पर रेलवे के ठेकेदार को मुरूम निकालने के अनुमति दे दिया गया है जबकि इस जगह पर यदि रोजगार गारंटी योजना के तहत मुरूम निकाला जाता तो शायद गांव के बेरोजगारों को भी रोजगार मिल जाते हैं मुरूम निकालने का योजना जीपीडीपी में शामिल नहीं है या कोई पूर्व योजना नहीं है बल्कि पंचायत सचिव की मनमानी के चलते पंचायत प्रस्ताव लेकर ही रेलवे के ठेकेदार को दे दिया गया है अभी जांच का विषय है जो ठेकेदार लाखों रुपए की मुरुम निकालकर रेलवे में ले जाया जा रहा है
