
ग्राम टिकरी( अर्जुन्दा) में आज सविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही माननीय कुवँर सिंह निषाद एवं चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर सविधान की प्रस्तावना का जनसमुदाय द्वारा वाचन किया गया मुख्य अतिथि की आसन्दी से उदगार व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि आज हमको आपको जो सुविधाएं प्राप्त हो रही है बाबा साहब की मेहनत का परिणाम है सविधान हमे स्वतंत्रता समानता का अधिकार प्रदान करता है उसी की बदौलत हम खुली हवा में सांस लेकर सभी सुविधाएं पा रहे है कार्यक्रम के अंत मे मुम्बई हमलों में शहीद हुए सैनिको को मौन श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर राजेश बाफना, ललित जोशी, हरि साहू , राजशेखर मेश्राम, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष तुलशी राम खोब्रागडे प्रवीण लोनहारे , डिगेंर्ड साहू, नागेंद्र कमड़े, ग्राम सरपंच श्रीमती अहिल्या बाई चुरेन्द्र, श्रीमती श्रद्धा वासनिक सागर साहू सहित ग्रामीण जन बड़ी सँख्या में उपस्थित रहे।
