google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ग्राम दूधली में आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला गया


CG 24 आज तक बोधन भट्ट

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकमार प्रभाकर जनपद सदस्य डौंडौंडीलोहार, भोलाराम देशमुख ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डौंडीलोहारा , ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच मोहम्मद फिरोज तिगाला, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व सरपंच गंगाराम देशमुख, दानेश्वर देशमुख , मोहम्मद इशाक खान,, उपसरपंच पावेंद्र  देशमुख, रुद्रेस,हेमंत साहू रेवती धनकर , कमलेश्वरी पंच आदि हाई स्कूल दुधली के प्राचार्य दुर्गेश नंदिनी, शरद कुमार समीर गुप्ता आर्ट ऑफ लिविंग के विशिष्ट सदस्य धीरज शर्मा विशिष्ट शिक्षक एवं जिला समन्वयक बालोद जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन कंप्यूटर  क्लास से गांव, गांव में एक नई क्रांति ला सकें कई गांव में नेटवर्क वा पलको के पास मोबाइल की सुविधा  भी नहीं होती जिससे कई बच्चे  ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं कर पाते और पूरे  छत्तीसगढ़ में 30 गां वों में पहला सिस्टम ग्राम दूधली में लगा है जिसका पूरा श्रेय हाई स्कूल दुधली के प्राचार्य  दुर्गेश नंदिनी एवं ग्राम पंचायत दुधली के युवा सरपंच मोहम्मद फिरोज तीगाला का सहयोग रहा आज के युग में पूरा जीवन कंप्यूटर के बिना अधूरा है हर क्षेत्र में कंप्यूटर  की मांग है इससे सभी वर्ग के बच्चों को पूरा लाभ मिलेगा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास की सुविधा दी जा रही है  आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से SSRDP (श्री श्री रविशंकर रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम) के अन्तर्गत बैंगलोर आश्रम द्वारा दूधली स्कूल के ग्रामीण बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर इलेक्ट्रिक सिस्टम (मॉनिटर, सीपीयू, कैमरा, की बोर्ड, माउस, एडॉप्टर व अन्य सामग्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *