
यह अनदेखी व लापरवाही कब तक :- बालोद जिला चिकित्सालय में आखिर व्यवस्था कब सुधरेगा ? जिला के सबसे बड़े अस्पताल में जब इस प्रकार की अव्यवस्था व लापरवाही रहेगा तो बाकी अन्य जगह की क्या स्थिति होगा समझा जा सकता है। आखिर आमजन की जान माल से कब तक खिलवाड़ होगा
पहले भी कई लापरवाही के मामले,जिससे हुई थी जनहानि पर कोई सुधार नहीं
बालोद cg24 आजतक (बलराम गुप्ता ) :- बालोद जिला का स्वास्थ्य विभाग की फिर एक बड़ी लापरवाही माने या जानकरी के बावजूद इस तरह की कार्यवाही की कोरोना संक्रमितों को एक्सपायरी ड्रिप लगाया जा रहा है।जो कि काफी खतरनाक हो सकता है। यह मामला जिला स्वास्थ्य चिकित्सालय से आ रहा है। वह काफी गंभीर मामला है। कि कोरोना जांच करा रहे संक्रमित जो बालोद में लाये गए है। और जिनका उपचार चल रहा है। उनको इलाज के दौरान जो दवाई (ड्रिप) लगाया गया वो अपने निर्माण कार्यकाल के समय को पूरा करके एक्सपायरी हो चुका है। वैसे दवाइयों का उपयोग किया जा रहा है। हमारे सवांददाता को जो जानकारी मिला है।उसके अनुसार सरेखा निवासी एक व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होने के कारण उनको खल्लारी कोविड सेंटर भेजा गया व एक दिन रखने के बाद जब ज्यादा तकलीफ महसूस होने पर उनको बालोद रिफर किया गया ।कल जब कमजोरी के कारण ड्रिप लगाया गया। कुछ समय पश्चात यह पता चला कि जो ड्रिप लगाया गया था वह एक्सपायरी हो चुकी थी यह गलती एक के साथ नही बल्कि 4 लोगों के साथ हुई है। वही जानकारी अनुसार ऑक्सीजन वार्ड 102 में भर्ती संक्रमित को भी 4 ड्रिप लगाया गया हैै।

परिजनों का आरोप :- जब बालोद चिकित्सालय में भर्ती संक्रमित को पुरानी एक्सपायरी दवाइयां लगाया जा रहा था तब इस बात की जानकारी परिजनों के द्वारा जिला चिक्तित्सा अधिकारी को दिया गया तो उनका बेतुका बयान भी सामने आया कि एक्सपायरी दवाई अगर लगाया गया है। तो कोई बात नही अभी तक कुछ हुआ तो नही आप चिंता मत करिए अभी कुछ नही हुआ तो आगे भी नही होगा हम लोग है। न
संसदीय सचिव,जिला कलेक्टर समय समय पर दौरे कर व्यवस्था सुधारने की हिदायत देते रहे पर लगता है। जिला स्वास्थ्य विभाग को इन दिशा निर्देशों की कोई परवाह नही
बालोद जिला चिकित्सालय में पहले भी इसी प्रकार की लापरवाही मरीजो के उपचार में अनदेखी से कई जानमाल की हानि हुई है। व विभागीय जॉच में भी यह बात सामने आया है। बावजूद बालोद का स्वास्थ्य विभाग अपने लापरवाही कार्यशैली को ठीक नही कर पा रहा है।
इस सम्बंध में हमने जब जिला चिकित्सा अधिकारी जे पी मेश्राम से बात किया तो उनका कहना है। कि इस बात की जानकारी उनको भी मिला है। और यह बड़ी लापरवाही है। इसमे मेडिकल स्टोर इंचार्ज व जिसने भी यह पुरानी ड्रिप लगाया है। उस पर कार्यवाही किया जाएगा हमारे द्वारा लगातार अच्छी व्यवस्था बने इस दिशा में काम किया जा रहा है। मैने भर्ती मरीज के परिजनों को इस सम्बंध में समझाया भी है। कि आप डरे नही हमलोग इसमे जिम्मेदार पर कार्यवाही करेंगे।