google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अरमरीकला में एकादशी त्योहार धूमधाम से मनाया गया

ग्राम अरमरीकला की निवासियों ने एकादशी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें ग्राम अरमरीकला के पुरोहित के सुपुत्र भागवताचार्य पंडित सौरभ शर्मा जी ने कहा कि एवं एकादशी के बारे में बताया कि प्रबोधिनी एकादशी और निर्जला एकादशी ये दो एकादशी को सब एकादशी में महत्वपूर्ण बताया गया है इस दिन को देवउठनी भी कहते हैं क्यो प्रभु नारायण इस दिन चातुर्मास विश्राम के पश्चात शयन से उठते हैं और इसी दिन से शुभ कार्य जैसे शादी विवाह प्रारंभ होता है ,,, देवउठनी एकादशी की कथा आती है कि जालन्धर नाम का एक राक्षस था जिसकी पत्नी का नाम वृंदा था वृंदा बड़ी सती नारी थी इनके सतीत्व के कारण जालन्धर को युध्द में कोई हरा नई सकते थे जब देवताओं से जालन्धर का युध्द हो रहा था तो सब सोच में पड़ गए देवता की इसे हराये कैसे सब देवता प्रभु नारायण के पास गए प्रभु से प्रार्थना किये इस राक्षस का उद्धार करे वृंदा के सतीत्व के कारण ये बलशाली हो गया है तब सर्वेश्वर भगवान जालन्धर का रूप लेके गए वृंदा अपने पति को देख प्रसन्न हुई और इधर युध्द में जालन्धर की मृत्यु हो गयी उसका शीश आ गिरा वृंदा के सम्मुख वृंदा तब नारायण से कहने लगी तुम कौन हो अपने रूप में आओ तब नारयण अपने रूप में आये वृंदा ने उसी समय श्राप दे दिया तुम पत्थर के हो जाओ तो प्रभु भक्त के मान के लिए पत्थर के बनगए और वही पत्थर शालिग्राम भगवान कहलाने लगे सब देवता मा वृंदा से प्रार्थना किये तब माता ने छमा कर दिया और स्वयं प्राण त्याग दिए उसी समय नारायण ने आशीर्वाद स्वरूप कहा वृंदा अगले जन्म में तुलसी तुम बनोगी तो मैं तुमसे विवाह करूँगा और इसी एकादशी में तुलसी से प्रभु का विवाह होता हैं नारायण ये भी आशीर्वाद दिया कि सदैव तुलसी मेरी पूजा में आवश्यक रहेगी मेरे शीश पर चढाये जाएंगे बिना तुलसी के मैं भोग भी ग्रहण नही करूँगा ऐसी माँ तुलसी की महीमा हैं ऐसी कथाओं का वर्णन मिलता हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *