google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

टोकन कटवाने गुंडरदेही सोसायटी में लगा 500 किसानों की भीड़,कोरोना नियमो की उड़ी धज्जियां

रात 3:बजे से गुंडरदेही सोसाइटी में टोकन कटवाने किसान लगभग 500 की संख्या में पहुंचे सोशल डिस्टेंस का उड़ा धज्जियां सोसाइटी प्रबंधक 12: बजे तक नहीं पहुंचा था

हल्की बूंदाबांदी पानी ठंडी आसमान पर छाए कोहरा मैं टोकन कटवाने जमीन पर बैठकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं किसान पर जिम्मेदार कौन

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :-गुंडरदेही सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुंडरदेही पंजीयन क्रमांक 1057 में क्षेत्र के किसान धान बेचने टोकन के लिए आज रात 3:00 बजे से कतार पर खड़े हो गए वहीं कतार देखकर लगता था कि को करोना को निमंत्रण तो नहीं दे रहा है पर स्थानीय प्रशासन ऐसे भीड़ को काबू करने किसी प्रकार का समिति प्रबंधक द्वारा किसानों के बैठने की व्यवस्था व खड़े होने की व्यवस्था किसी प्रकार का नहीं किया गया था जबकि किसानों में टोकन काटने को लेकर काफी नाराजगी जाहिर किया क्या है पूरा मामला राज्य सरकार के द्वारा 1 दिसंबर को धान खरीदी को लेकर 27 नवंबर को टोकन काटने राज्य शासन ने आदेश कर दिया है फिर भी आसपास के किसान टोकन कटवाने अपने क्षेत्रीय सोसाइटी पर पहुंचकर कतार में खड़े रहे पर प्रबंधक उस जगह पर नहीं पहुंचा इधर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया कि 4 दिन पहले उस समिति की चपरासी व सेल्समैन को कोरोनावायरस इसलिए समिति प्रबंधक कोविड-19 अस्पताल गए थे इस तरह का जवाब समिति के अध्यक्ष ने दिया है।

वही टोकन कटवाने गए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं किसान कोमल सोनकर ने कहा कि अब तक किसानों के धान खरीदी को लेकर बारदाना उपलब्ध नहीं है नहीं किसी प्रकार किसान को सुविधा मिल रही है लगातार शासन की गाइडलाइन मिलने के बाद भी अब तक चार दिन बाद धान खरीदी होना है बारदाना नहीं पहुंचना त्रिपाल नहीं पहुंचना नहीं किसी प्रकार का किसानों को सुविधा उपलब्ध नहीं है

टीवी चैनल अखबार पढ़कर किसान पहुंच गए सोसाइटी टोकन कटवाने किसानों की संख्या लगभग 500 रहा है किसान अपना ऋण पुस्तिका छैला व पॉलिथीन कपड़े में लपेट कर जमीन में रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे पर क्या करें समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों को संतुष्ट करने के उद्देश्य से रजिस्टर में उनके नाम एंट्री कर रहे थे पर तकनीकी रूप से किसी प्रकार की कंप्यूटराइज सिस्टम पर उनके नाम एंट्री नहीं हो रहा था इस पूरे मामले को लेकर किसान काफी नाराजगी जाहिर की

आखिर इतनी संख्या में क्यों बड़ा भीड़ आखिर किसानों को गाइडलाइंस क्यों नहीं मिल रहा है सहकारिता विभाग से जुड़े राजनेता भी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं ऐसे भी किसान विगत 15 से 20 दिन पहले फसल काट कर बैठे हैं जो गांव की गली में अपने धान का रखवाली कर रहे हैं इसलिए किसान अपना धान बेचने जरूरी समझकर रात को पहुंच रहे टोकन कटवाने

नाराजगी जाहिर करने वाले किसानों में से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं किसान कोमल सोनकर डॉ विमल सोनकर सदानंद साहू टेकराम साहू बृज लाल साहू नारायण सिंह ठाकुर भागीरथी साहू मोहन साहू जो राम साहू एवं बड़ी संख्या में पांच सौ की संख्या में उपस्थित किसान ने प्रबंधक पर नाराजगी जाहिर करते कहां सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो रहा है टपकते पानी धुंधला पर बैठे किसानों को आसमान के नीचे बैठकर अपनी बारी के इंतजार करना पड़ रहा है किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया कि किसान हितैषी सरकार इधर किसानों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *