
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू
गुंडरदेही थाना में दो महिला की लिखित शिकायत पर गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने दो लोगों पर किया छेड़छाड़ का मामला दर्ज गुंडरदेही थाना के पहले आरोपी का पूरा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.11.2020 के शाम करीबन 05 बजे प्रार्थीया अपने घर में थी कि आरोपी उसी दौरान आकर सुपा मांगने की बहाने प्रार्थीया का हाथ बाह पकडकर साडी खीचने लगा किसी तरह बचकर चिल्लाने पर पडोस की सुदरिया बाई को बताई व देखी उसके द्वारा बीच बचाव कर डाटने पर आरोपी वहा से भाग गया शाम करीबन 06.30 बजे पति एवं ससुर धान खेत से आने पर घटना की सारी जानकारी दी पति ससुर एवं ननद के साथ थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 492/20 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेख कर आरोपी से पूछताछ कर अपराध स्वीकार करने पर 27.11.2020 के 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया
पहला आरोपी का नाम आरोपी – संजय कोसरे पिता गरीबा राम कोसरे उम्र 50 वर्ष साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही
गुंडरदेही थाना के दूसरा आरोपी का मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26.11.2020 को रात्रि 08 बजे सास ससुर मावेशियो को सोहई बांधने गांव में गये थे। घर में अकेली थी कि रात्रि करीबन 09 बजे दुबे सतनामी मेरे घर आकर गंदा गंदा गाली देने लगा और मुझे बेज्जती करने की नियत से पीछे से अपने बांहो पकड लिया चिल्लाई तो धमकी देते हुए भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 493/20 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण मे ंधारा 506 भादवि जोडी गई है। मामले के आरोपी दुबे सतनामी पिता राम लाल कुर्रे उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड न0 12 टेकापार थाना गुण्डरदेही को आज दिनांक 27.11.2020 के 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया।
दूसरा आरोपी का नाम आरोपी दुबे सतनामी पिता राम लाल कुर्रे उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड न0 12 टेकापार थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0)