आज जब हमने इस मामले का सबसे पहले खुलासा किया तो बालोद जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने हमारे न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि नर्स व मेडिकल रूम इंचार्ज के ऊपर कार्यवाही की जाएगी लेकिन सिर्फ नर्स पर ही कार्यवाही किया गया
खबर का असर cg 24 आज तक न्यूज़ ने जिला कोविड-19 में भर्ती मरीज को एक्सपायरी डेट की ड्रिप चढ़ाने के मामले पर सबसे पहले सुबह 10:30 बजे जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया था

जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एक नर्स को कार्य से मुक्त कर दिया
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू
बालोद जिला के कॉविड 19 अस्पताल में गुंडरदेही खलारी सेंटर से रेफर मरीज एवं उनके तीन साथियों को कुल 4 लोगों को स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा एक्सपायरी डेट का ड्रिप चढ़ाने से कोविड-19 सेंटर में परिजन ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जाहिर किया था
क्या है पूरा मामला सरेखा गांव के एक व्यक्ति 24 तारीख को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलारी गांव में भर्ती था जिन्हें सांस लेने में तकलीफ थी उन्हें जिला कोविड-19 अस्पताल में रिफर किया गया जहां पर कुल 4 मरीज को 26 तारीख को 2:00 बजे उन्हें एक्सपायरी डेट का ड्रिप चढ़ा दिया था
जिसकी खबर आज 27 तारीख को सबसे पहले फास्ट खबर 10:30 बजे cg 24 आजतक ने जिला प्रशासन को ध्यानाकर्षण करवाया है । जिसके बाद जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग पर हड़कंप मचा था इसके बाद जिले की कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला अस्पताल के एक नर्स को संविदा कर्मी के पद पदस्थ कुमारी तारिणी साहू को अपने कार्यों पर घोर लापरवाही बरतने के कारण मानव संसाधन नीति 2018 के कंडिका 34 में प्रधानों के तहत कुमारी तारिणी साहू स्टाफ नर्स संविदा जिला कोविड-19 अस्पताल में पदस्थ को आज प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव सील हो गया cg 24 आजतक न्यूज़ खबर पढ़ने वाला सुधि पाठक को सूचना एक्सपायरी डेट के ड्रिप चढ़ाने की खबर सबसे पहले आपकी पसंद का न्यूज़ cg 24 आजतक ने ध्यानाकर्षण करवाया था जिसका खबर का असर माना जा रहा है।
