कोरोना संक्रमित को एक्सपायरी ड्रिप चढ़ाए जाने का कल ही मामला सामने आया था जिस खबर को हमारे cg24 आजतक न्यूज़ में खबर प्रकाशित गया था व मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालोद जिला कलेक्टर ने तत्काल कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग की नर्स को बर्खास्त कर दिया था
बालोद cg24 आजतक

कलेक्टर जनमेजय महोबे आज जिला मुख्यालय बालोद स्थित कोविड-19 अस्पताल परिसर पहुॅचे। वहाॅ उन्होंने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने भोजन, नाश्ता, चाय समय पर मिलने तथा साफ-सफाई व इलाज आदि की जानकारी मरीजों से ली। उन्होंने मरीजों से कहा कि जो भी समस्याएॅ हैं, उसे हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज कराएॅ। प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने अस्पताल में नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों का प्रतिदिन आॅक्सीजन लेवल जाॅच करने तथा ब्लड प्रेशर और शुगर का भी नियमित जाॅच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डाॅक्टरों को निर्देशित किया कि वे भर्ती मरीजों का नियमित रूप से निगरानी करें। कुछ मरीजों द्वारा मास्क की माॅग किए जाने पर मरीजों को मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल सहित जिले के सभी कोविड केयर सेंटर्स में बेहतर व्यवस्था हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
