
किसानों का समय बचत धान बेचने एवं खाद खरीदने आने जाने में गाड़ी किराया का भी बचत होगा किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी भूपेश सरकार
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बहुप्रतिक्षित मांगों के अनुरूप आज क्षेत्र में नवीन सेवा सहकारी समिति मर्यादित का शुभारंभ छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषाद जी द्वारा आज 06 नवीन सेवा सहकारी समिति पेंड्री,बरबसपुर, मोखा, सतमरा, भाठागांव B एवं पिनकापार का शुभारंभ किया गया
नवीन समितियों के शुभारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज की उपलब्धता के साथ ही लोन आदि के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी !
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा,जनपद अध्यक्ष गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा साहू,डॉ नारायण साहू, संजय साहू,कमलेश चंद्राकर, डोमन देशमुख, मानसिंह सार्वा, दीपक साहू(मोख)दीपक साहू(बोदल),अनिल कटहरे,सरपंच संजीत साहू,कामिनी मंडावी,भीखमचंद साहू,योगिता साहू,संध्या साहू,योगेश देशमुख,संजय चंद्राकर,सोसायटी अध्यक्ष तरुण साहू,संजय बारले,भूषण तिवारी,देवनारायण सिन्हा,मुरलीधर साहू,, प्राधिकृत अधिकारी,समिति प्रबंधक,एवं क्षेत्र के किसान,ग्रामवासी व कांग्रेसजन उपस्थित रहे।