डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- आज डौण्डी लोहारा विकासखण्ड में 5 नए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (नवीन धान खरीदी केंद्र ) सोसायटी केंद्र का शुभारंभ हो रहा है। जिसमें फरदफोड़,भरदा टाटेगा, मनकी साल्हे,सीबी नवागांव,भालुकोंहा में आज गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद के मुख्य अतिथि में हो रहा है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर,जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर,कोदुराम दिल्लीवार,जीवन कश्यप सहित ग्राम के सरपंच,जनपद सदस्य सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित है। आज के इस आयोजन में सुरेगांव सोसायटी,नाहन्दा सोसायटी,जेवरतला,पिनकापार सोसायटी के सभी अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियो ने अच्छी तैयारी की व कार्यक्रम को सफल बनाया।
गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुँवरसिंह निषाद अपने क्षेत्र में जनता की मांगों पर नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति कराये है। जिससे किसानों में खुशी की लहर है।