बालोद cg24 आजतक.
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक तैयारियाॅ सुनिश्चित करें। धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से समिति प्रबंधकों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य व्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न हो। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व सभी उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, कम्प्यूटर, कम्पयूटर आॅपरेटर, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेनिटाइजेशन की व्यवस्था, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन कराए।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को धान खरीदी कार्य शुरू होने के दिन से उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूटर आॅपरेटरों के प्रशिक्षण की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराएॅ। इस अवसर पर स्वान कक्ष में अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला खाद्य अधिकारी .एल.बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शशंाक सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जनपद पंचायतों के स्वान कक्ष में एस.डी.एम., तहसीलदार और समिति प्रबंधक मौजूद थे।