भूपेश की सरकार में किसानों को नहीं होगी कोई समस्या
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बहुप्रतिक्षित मांगों के अनुरूप आज क्षेत्र में 5 नवीन सेवा सहकारी समिति मर्यादित का शुभारंभ छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक कुंवरसिंह निषाद द्वारा आज 05 नवीन सेवा सहकारी समिति परसतराई, कुरदी, कोटगांव, चन्दनबीरही, गुरेदा का शुभारंभ किया गया।

नवीन समितियों के शुभारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज की उपलब्धता के साथ ही लोन आदि के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसी दौरान माननीय संसदीय सचिव जी ग्राम चंदनबिरही में मां बगदाई मंदिर अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा साहू सेवा राम पिपरिया कार्यकारनीय अध्यक्ष ब्लाक अर्जुन्दा, नीतित मोंटी यादव सदस्य जिला पंचायत बालोद, संतु पटेल सेक्टर प्रभारी, रामसागर सिन्हा सेक्टर प्रभारी, कुलेश्वर देशमुख, द्वारिका प्रसाद देशमुख, हेमंत गजेंद्र, मंगल राम साहू, मोहितराम साहू, संजय कुमार साहू, संतोष कुमार तारम, लवण सिंह चंद्राकर, निर्मलकर देशमुख, कमलेश्वरी यादव, राजाराम चंद्राकर, प्रेमसिंह साहू, आम आर कोर्राम, बहादुर सिंह ठाकुर, बलराम सोनकर, धनीराम कौशल, डोमन लाल साहू, शिव कुमार साहू, उमाशंकर साहू, ज्ञानचंद जांगड़े, चंद्रिका साहू, पार्वती देवांगन, भोलाराम देवांगन, कृतकुमार साहू, संजय साहू, योगेश साहू, तामेश सेक्टर प्रभारी, सागर साहू मीडिया प्रभारी, अनुभव शर्मा, संतोष निषाद, हेमंत निषाद, टिकेश्वर साहू, मंजू सोनकर, रेवती देवदास, मोती लाल साहू, सहित त्रिस्तरीय पंचायतीराज के प्रतिनिधि, संजय साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुर्दी चंदन बिरही सोसायटी के सहायक प्रबंधक गजेंद्र देशमुख प्राधिकृत अधिकारी, समिति प्रबंधक एवम क्षेत्र के किसान, ग्रामवासी व कांग्रेसजन उपस्थित रहे।



