डौण्डी लोहारा cg24 आजतक न्यूज़ :- प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम सीमा ग्राम कोडेकसा,कमकापार, कर्रेगाव, और खैरकट्टा के दौरे पर रहेंगी श्रीमती भेडिया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नए सोसायटी केंद्रों का कल शुभारंभ करेगी
कल सुबह 10.30 को डौण्डी लोहारा से निकलकर पहले कोडेकसा पहुंचेंगी व आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी फिर वहां से ग्राम कमकापार, फिर कर्रेगांव जाएगी और अंतिम में ग्राम खैरकट्टा में नए केंद्र का शुभारंभ करेंगी इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेडिया,भोला देशमुख,अनिल लोढा,श्रीमती छबीला सिन्हा सहित मंगचुवा सोसायटी अध्यक्ष पूनम देशमुख,रेंगाड़बरी सोसायटी अध्यक्ष उमाकांत प्रजापति व भवरमरा सोसायटी अध्यक्ष गैंदसिंह ठाकुर सहित सहकारी समिति के सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया के दौरे के मद्देनजर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सभी शाखा प्रबंधक,समिति प्रबंधक व चारो नए केंद्र के प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर तैयारी में लगे हुए है।