google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बेटी की याद में भास्कर परिवार ने गांव के शीतला मन्दिर में चारो दिशाओं में ग्रिल निर्माण कार्य कराने दिया दान

भास्कर परिवार ने गांव के शीतला मंदिर में बेटी की स्मृति में निर्माण कार्य के लिए दिया दान ग्रामीणों मैं खुशी

सरपंच प्रतिभा देवदास ने कहा आज का दिन को भूला नहीं जा सकता स्वर्गीय बेटी के नाम से इस गांव को मिला सहयोग

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कांदुल में गुरु नानक जयंती के अवसर पर माता शीतला मंदिर में दानदाता भास्कर साव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भारती साव द्वारा अपनी पुत्री पूर्वा साव की स्मृति में शीतला मंदिर के चारों तरफ ग्रील निर्माण का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती प्रतिभा देवदास ग्रामीण अध्यक्ष कौशल बंजारे सचिव भीम साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ गण श्री लखन सोनबोइर धन्ना साहू राजेंद्र साहू हेमलाल ठाकुर सुंदर साहू जय प्रकाश साहू उनके साथ साथ रायपुर से आए हुए अरुण साहू दुर्गा साहू रेखा साहू सुनंदा साहू कमला देवी साहू पद्मनी साहू परिवार के लोग इस भूमि के पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे इस दान के लिए ग्राम की सरपंच प्रतिभा देवदास एवं ग्रामीण अध्यक्ष कौशल बंजारे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें उसकी यादगार में हमारे ग्राम को एक पहचान स्वरूप उसकी याद में दिए हैं उसके लिए माता रानी हमेशा उनके इस परिवार को दुख सहने की सबल प्रदान करे भूमि पूजन के समय कार्यक्रम के बाद बेटी को दी 2 मिनट की श्रद्धांजलि

भास्कर परिवार ने गांव के शीतला मंदिर में बेटी की स्मृति में निर्माण कार्य के लिए दिया दान ग्रामीणों मैं खुशी

सरपंच प्रतिभा देवदास ने कहा आज का दिन को भूला नहीं जा सकता स्वर्गीय बेटी के नाम से इस गांव को मिला सहयोग

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कांदुल में गुरु नानक जयंती के अवसर पर माता शीतला मंदिर में दानदाता भास्कर साव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भारती साव द्वारा अपनी पुत्री पूर्वा साव की स्मृति में शीतला मंदिर के चारों तरफ ग्रील निर्माण का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती प्रतिभा देवदास ग्रामीण अध्यक्ष कौशल बंजारे सचिव भीम साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ गण श्री लखन सोनबोइर धन्ना साहू राजेंद्र साहू हेमलाल ठाकुर सुंदर साहू जय प्रकाश साहू उनके साथ साथ रायपुर से आए हुए अरुण साहू दुर्गा साहू रेखा साहू सुनंदा साहू कमला देवी साहू पद्मनी साहू परिवार के लोग इस भूमि के पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे इस दान के लिए ग्राम की सरपंच प्रतिभा देवदास एवं ग्रामीण अध्यक्ष कौशल बंजारे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें उसकी यादगार में हमारे ग्राम को एक पहचान स्वरूप उसकी याद में दिए हैं उसके लिए माता रानी हमेशा उनके इस परिवार को दुख सहने की सबल प्रदान करे भूमि पूजन के समय कार्यक्रम के बाद बेटी को दी 2 मिनट की श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *