डौंडी लोहारा cg24 आजतक :-स्थानीय संत राजा राम शदाणी नागरिक महाविद्यालय में अब एम. ए. भूगोल के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते है।महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्ताशय का आदेश हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को जारी किया गया है । जारी निर्देश अनुसार सत्र 2020-21 हेतु शदाणी महाविद्यालय में ऑनलाइन पद्धति से एम. ए.स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बी. ए. तथा अन्य विषयों में उत्तीर्ण छात्र -छात्राएं एम. ए. भूगोल की स्नाकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।